Breaking News

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा, आस्था की डगर पर बढ रहे हैं कदम

अयोध्या। राम नगरी में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनिवार शाम से चौदह कोसी परिक्रमा शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु दोनों शामिल हैं। वे जय श्रीराम के नारे लगाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। बीच-बीच में वे मार्ग में रूककर धरती माता को स्पर्श कर रहे हैं। रज को माथे पर लगाकर हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

15 नवंबर तक अयोध्या जाने के लिए बदला गया रूट, इन बदले रास्तों से जाएंगे भारी वाहन

परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वे हाथ में भगवान की तस्वीर वाला झंडा लेकर पहुंचे हैं। वे हाथ में भगवान की तस्वीर वाला झंडा लेकर पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसलिए मंडलायुक्त और डीएम खुद निरीक्षण कर रहे हैं।

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा, आस्था की डगर पर बढ रहे हैं कदम

श्रद्धालुओं में चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर कितनी आस्था है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि एक दिन पहले ही लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए थे। शनिवार शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर परिक्रमा की शुरुआत हुई। मुहूर्त के अनुसार रविवार दोपहर बाद 4:44 तक परिक्रमा चलेगी। यहां पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने राम नाम संकीर्तन और लोक गीतों के साथ परिक्रमा कर रहे हैं।

Please watch this video also

शुभ मुहूर्त के पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर जगह-जगह से अपनी परिक्रमा की शुरुआत की, जो परिक्रमार्थी जहां से परिक्रमा शुरू करेगा। परिक्रमा समाप्त करेगा, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली परिक्रमा है। जब श्रद्धा और आस्था के साथ उल्लास-पूर्वक चौदह कोसी परिक्रमा शुरू हुई है।

कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस की निगरानी में परिक्रमार्थियों ने आस्था के पथ पर अपने पद बढ़ाए हैं। दूर दराज क्षेत्र से अयोध्या पहुंचे परिक्रमार्थियों ने भगवान राम लला के मंदिर को लेकर अपनी आस्था व्यक्त की।

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा, आस्था की डगर पर बढ रहे हैं कदम

परिक्रमा का शुभ मुहूर्त 6:32 था, लेकिन लगभग 1 घंटे पहले ही परिक्रमार्थियों ने अपनी परिक्रमा शुरू कर दी, यह चौदह कोसी परिक्रमा अयोध्या धाम और फैजाबाद शहर में लेकर चौदह कोस लगभग 42 किलोमीटर की होती है।

अयोध्या धाम के नया घाट से लेकर फैजाबाद फिर गुप्तारघाट से लेकर के परिक्रमा वापस नया घाट पहुंचती है हालांकि जो परिक्रमाथी जहां से परिक्रमा शुरू करता है वहीं पर समाप्त करने की परंपरा है, यह चौदह कोसी परिक्रमा आज शाम 4:30 बजे तक सम्पन्न होगी।

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा, आस्था की डगर पर बढ रहे हैं कदम

श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ सफाई के बीच परिक्रमा हो, योगी सरकार का इस पर भी विशेष फोकस रहा। ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर सिर पर आस्था की गठरी लिए नंगे पांव श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई देने लगा है। बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

परिक्रमा मार्गों पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में शुरू होगी खास भीड़ भाड़ वाले स्थान परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के इंतजाम हैं। जगह जगह पर जलपान व्यवस्था व दवा वितरण कैंप समाजसेवियों ने लगाया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...