Breaking News

स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इजरायल के बीच एमओयू हुआ साइन

स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत और इजरायल ने सोमवार को एक एमओयू साइन किया। इजरायल की राजधानी येरुशलम में साइन हुए इस एमओयू पर इजरायल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी और इजरायल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने हस्ताक्षर किए। नया एमओयू 9 सितंबर 2003 में हस्ताक्षरित पिछले एमओयू की जगह लेगा।

इजरायल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी और भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने एमओयू पर किया हस्ताक्षर

इस संबंध में तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि इस एमओयू में जलवायु के अनुकूल आधारभूत ढांचे के निर्माण में विशेषज्ञता साझा करना और ‘हरित सेवा सेवा में सहयोग करना शामिल है।

नया एमओयू 2003 में हस्ताक्षरित पिछले एमओयू की जगह लेगा

इस बारे में इजरायल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने कहा कि ”कोविड-19 को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहे सहयोग के मद्देनजर यह समझौता स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में हमारे मौजूदा सहयोग को मजबूत करेगा। विशेष रूप से हम डिजिटल स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरणों को लेकर अपने प्रयासों को बढ़ाना चाहते हैं।”

नए एमओयू से डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों के आदान-प्रदान एवं उनके प्रशिक्षण, मानव संसाधनों के विकास में सहायता तथा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की स्थापना के क्षेत्र में तेजी आएगी। इसके साथ ही यह एमओयू से फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरणों और सौंदर्य प्रसाधनों के विनियमन बारे में सूचनाओं के आदान प्रदान में भी सुविधा प्रदान करेगा।

शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...