Breaking News

निशुल्क नेत्र जांच शिविर 15 को बीनागंज,30 अगस्त को पेंची में

चाचौड़ा। श्री सद्गुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में आए मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क होगा एवं प्राइवेट और सेमी प्राइवेट सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

निशुल्क नेत्र जांच शिविर…

यह शिविर 15 अगस्त को बीनागंज में तथा 30 अगस्त को पेंची में लगाए जाएंगे। 30 अगस्त गुरुवार ग्राम पेंची में ग्राम पंचायत भवन सर्विस लाइन के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के व्यवस्थापक वरुण कुमार जैन ने जानकारी दी की यह शिविर श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी तथा प्रियंका मीणा पत्नी प्रद्युम्न मीणा आईआरएस के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न कराया जा रहा है।

शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है। उक्त शिविर ग्राम पंचायत भवन पेची में रखा गया है जिसमें नेत्र संबंधी समस्त प्रकार की जांचें की जाएंगी तथा मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन की भर्ती किया जाएगा। शिविर में ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को नेत्रों की जांच ऑपरेशन, लेंस, दवाइयां, चश्मा, भोजन तथा वाहन सुविधा निशुल्क रहेगी। मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले मरीजों को पुनः जांच कराने पर दवाइयां व चश्मा निशुल्क दिए जाएंगे। मरीजों का ऑपरेशन सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर में किया जाएगा।

उक्त शिविर के व्यवस्थापक महेश मीणा, राजकुमार शिवहरे, वरुण जैन तथा अभिषेक जैन है। यह शिविर प्रियंका मीणा पत्नी प्रद्युम्न मीणा के सहयोग से कराया जा रहा है। बीनागंज में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र, श्री रणछोड़ दास जी आश्रम ए बी रोड बीनागंज में मरीजों की नेत्रों की जांच की जाएगी। श्री सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र पर नियमित शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिसमें व्यवस्थापक विजय सिंह रघुवंशी एवं नेत्र सहायक सोनू शर्मा उपस्थित रहेंगे।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

भारत-नेपाल के बीच 10 नए प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू

काठमांडू। भारत सरकार (Government of India) ने अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति (Neighbourhood First’ policy) के ...