रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला, नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापिका डा0 शान्ति अकेला द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक
करने के लिये सभा का आयोजन किया गया। सभा में प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए तथा पालीथिन का उपयोग न करने, पर्यावरण
को स्वच्छ बनाये रखने के लिए संकल्प भी लिया गया।
डा0 शान्ति अकेला : जीवों के लिए संकट है पालीथिन
श्रीमती अकेला ने कहा कि आज बढ़ते हुए पालीथिन के बैग, डिस्पोजल ग्लास चाहे चाय या काफी हो या फिर पानी पीने के हो, के चलन से पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है। ऐसे प्रचलन से मानव जीवन ही नहीं वरन हर प्रकार के जीवों के लिए भी संकट उत्पन्न हो गया है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम स्वयं पालीथिन या ऐसे साधनों का प्रयोग न करें। हम अपने परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
- गोष्ठी में विद्यालय की सभी बालिकाओं को स्वयं के प्रयास से बने कपड़े का बैग देकर पालीथिन का प्रयोग न करने के लिये प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़ें – रायबरेली में खुला यूपी का पहला AIIMS,मरीज़ो का लगा तांता
इस अवसर पर आशीष तिवारी, ज्योत्सना गुप्ता, सपना द्विवेदी, स्वयंप्रभा, सीमा दीक्षित, जागृति, नेहा, कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे।