Breaking News

निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प : 12 वर्ष से 59 वर्ष तक के नागरिकों को नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने का अंतिम अवसर

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 वर्ष से 59 वर्ष तक के नागरिकों को पहली, दूसरी व बूस्टर डोज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अनुरोध पर निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प 29 सितम्बर को प्रातः 9.00 से सायं 3.00 बजे तक मानवाधिकार जनसेवा परिषद कार्यालय, 3/44, विवेक खण्ड, निकट आईसीआईसीआई बैंक गोमतीनगर, लखनऊ पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नागरिक स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। लोगों से निवेदन है कि वैक्सीन लगवाने हेतु अपना आधार कार्ड व मोबाइल अवश्य साथ में लायें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वैक्सीन नि:शुल्क लगवाने की अन्तिम तिथि आ चुकी है इसलिए नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वैक्सीनेशन कैम्प में आकर नि:शुल्क वैक्सीनेशन सुविधा का लाभ उठायें।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...