Breaking News

प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 के 150 बच्चों ने सीखे कराटे के गुर

  • सेंट्रल एकेडमी एल्डेको ग्रीन्स में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन

  • समापन अवसर पर कराटे प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखते ही बना

  • गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग कर बच्चों ने समझी सेल्फ डिफेंस की अहमियत

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Thursday, May 27, 2022

लखनऊ। स्वयं की सुरक्षा करने के गुर आना कितना आवश्यक है इसको गर्मियों की छुट्टियों में राजधानी के बच्चों ने समझा। मौका था गोमती नगर स्थित सेंट्रल एकेडमी एल्डेको ग्रीन्स में आयोजित ग्रीष्मकालीन कराटे शिविर का। गुरुवार को इस शिवर का समापन हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के करीब 150 बच्चों ने कैंप में सीखे गुर का प्रदर्शन किया।

प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 के 150 बच्चों ने सीखे कराटे के गुर

इस अवसर पर मौजूद अभिभावक और अन्य दर्शक बच्चों का प्रदर्शन देखते ही रह गये। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर मैम वीना पांडे ने किया। समारोह में विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया, जिसमें योग से आरोग्य, कराटे, स्केटिंग, नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, आर्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, वैदिक मैथ ओर अबेकस प्रमुख हैं।

कराटे कोच सेंसेई धीरज कुमार, निम्मी तिवारी, स्केटिंग कोच आकाश  और वैदिक मैथ मिस वीना पुरवार द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य मिस मितुषी नेगी ने अपनी पूरी टीम और अभिभावकों के लिए साभार प्रकट किया।

About reporter

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...