Breaking News

मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े, जांच शुरू

महराजगंज/रायबरेली। विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुरावा में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक छोटेलाल द्वारा बच्चों को वितरित किए जा रहे मिड डे मील के राशन में कीड़े मीले जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने नायब तहसीलदार को तुरंत मौके पर भेजकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव को देख एकत्रित सैकड़ों ग्रामीणों ने गेहूं में कीड़े दिखाएं तो नायब तहसीलदार के होश उड़ गए।एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया था नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया है ।जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर दोषी पाए जाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...