ऋतिक रोशन निर्माता रोहित शेट्टी की उस फिल्म से बाहर हो गए हैं, जिसे ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक बताया जा रहा था. यह ऐसे मौके पर हुआ है, जब मेकर्स फिल्म की लीड स्टारकास्ट की घोषणा करने की प्लानिंग कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म छोड़ने का निर्णय इसकी स्क्रिप्ट में परिवर्तन के चलते लिया.
यहां से खड़ी हुई समस्या
पिंकविला की समाचार के मुताबिक, समस्या तब प्रारम्भ हुई, जब निर्माता रोहित शेट्टी अमिताभ बच्चन व हेमा मालिनी स्टारर ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक के राइट्स खरीदने में असफल रहे. निर्माता रोमू एन। सिप्पी के फैमिली मेंबर्स ने राइट्स के लिए 2-3 करोड़ रुपए मांगे थे, जो शेट्टी व उनकी टीम को बेहद लगे. फाइनली, उन्होंने वार्ता आगे बढ़ाने की बजाय 1954 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स’ के राइट्स खरीद लिए, जिससे ‘सत्ते पे सत्ता’ की कहानी अडॉप्ट की गई थी. फराह खान के निर्देशन में बन रही रीमेक का नाम अब ‘सेवन’ होगा.
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अंग्रेजी फिल्म से ली गई कहानी पर कार्य करने में ऋतिक की बिल्कुल रुचि नहीं है. इसलिए उन्होंने फराह खान व रोहित शेट्टी को कह दिया है कि वे किसी व एक्टर को अपने प्रोजेक्ट के लिए कास्ट कर सकते हैं. दोनों ने नए एक्टर की तलाश जारी कर दी है. वहीं, रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का शर्मा अभी भी प्रोजेक्ट का भाग हैं.