Breaking News

Gadar 3: ‘गदर 3’ पर आया अपडेट, अनिल शर्मा ने कहा- तीसरे पार्ट में तारा सिंह पाकिस्तान…

सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 520.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 679.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

बता दें, ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब दर्शकों को ‘गदर 3’ का इंतजार है। इसी बीच, फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर’ के तीसरे पार्ट से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा की है।

तीसरे पार्ट में नहीं होगा पाकिस्तान वाला एंगल
‘गदर’ और ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह ‘गदर 3’ में पाकिस्तान वाला एंगल नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘तीसरे पार्ट में तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा। हम हमारे पड़ोसी देश को नीचा नहीं दिखाना चाहते हैं। यह महज एक संयोग है कि अब तक आईं दोनों गदर में पाकिस्तान का एंगल है। लेकिन, तीसरे पार्ट में ऐसा नहीं होगा। हम पाकिस्तान को सक्सेस का फॉर्मूला नहीं बनाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि लोग हमें एंटी-पाकिस्तान समझें क्योंकि हम नहीं हैं।’

कुछ ऐसी होगी तीसरे पार्ट की स्टार कास्ट
वहीं एक अन्य इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया था कि वह ‘गदर 3’ में सेम स्टार कास्ट को कास्ट करेंगे। उन्होंने कहा था, ‘गदर 3 को हम ‘गदर’ और ‘गदर 2′ दोनों से ज्यादा बड़े लेवल पर बनाएंगे। पहले और दूसरे पार्ट की ही तरह तीसरे पार्ट में भी सनी देओल ही रहेंगे। ये हो सकता है कि तीसरे पार्ट में ए-लिस्ट एक्टर या एक्ट्रेस का कैमियो हो। लेकिन, स्टार कास्ट सेम रहेगी। तीसरे पार्ट में हम सनी देओल का हैंड पंप उखाड़ने वाला सीन भी दिखाएंगे।’

About News Desk (P)

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...