Breaking News

5 अप्रैल को 90Hz डिस्प्ले साथ Galaxy F12 भारत में होगा लॉन्च, Galaxy F02s भी आएगा

Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 को भारत में 5 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इन अपकमिंग फोन्स के लिए माइक्रोसाइट जारी की गई है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Galaxy F02s और Galaxy F12 की लॉन्चिंग से पहले इनके कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया गया है.

फ्लिपकार्ट पर Galaxy F02s और Galaxy F12 के लिए बैनर जारी कर बताया गया है कि इन्हें भारत में 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. जारी बैनर पर गैलेक्सी F सीरीज के इन अपकमिंग फोन्स का डिजाइन भी देखा जा सकता है.

Samsung Galaxy F02s के स्पेसिफिकेशन्स

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy F02s में ग्राहकों को 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है.

इसमें ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है और चर्चा है कि इसे भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा.

Samsung Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशन्स

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy F12 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा.

साथ ही इसमें USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा. एक लीक से फोन में Exynos 850 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दिए जाने की भी जानकारी मिली है.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...