Breaking News

गौहर खान और जैद दरबार ने शेयर की ये तस्वीर, देखते रह गए फैस

गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) 10 मई को पैरेंट्स बने हैं। सोशल मीडिया पर कपल ने एक पोस्ट लिखकर यह खुशखबरी सभी के साथ शेयर की। गौहर ने बेटे को जन्म दिया है। अब 3 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

आंबेडकर ने क्यों कहा था “आरक्षण बैसाखी नहीं सहारा है”

गौहर खान और जैद दरबार

गौहर ने लीलावती अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। वह बेबी को गोद में लेकर पपराजी के सामने आईं। सफेद कपड़े से उसका चेहरा ढका था। गौहर मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने आईं। जब पपराजी ने उन्हें बधाई दी तो कपल ने सभी को धन्यवाद किया। गौहर ने इस दौरान ग्रीन पैंट्स और व्हाइट टी-शर्ट पहना था। वहीं जैद ने ब्लैक टी-शर्ट और बेज कलर का पैंट कैरी किया।

नेहा धूपिया ने अंगद बेदी के साथ किया ऐसा, वायरल हुआ विडियो

शाम को गौहर मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर आईं। पपराजी के सामने उन्होंने नन्हे मेहमान के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। गौहर के साथ जैद दरबार भी थे। दोनों साथ में अस्पताल से बाहर निकले। पपराजी को पोज देने के बाद गौहर कार में बैठकर रवाना हो गईं।

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश की भक्ति में लीन हुए सितारे, बप्पा की मूर्ति के साथ आए नजर

आज गणेश चतुर्थी है और हमारे देश में ये उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता ...