परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की दिल्ली में सगाई की रस्में हो गई हैं। शनिवार को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं। सेलिब्रिटीज से लेकर फैन्स तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
हज यात्रियों को लगा टीका हुए प्रतिरक्षित, प्रशिक्षण में दी गई जरूरी जानकारी
परिणीति और राघव की सगाई सेरेमनी में वीआईपी मेहमानों की लंबी लिस्ट थी। बॉलीवुड के साथ राजनीति से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां सेरेमनी में शामिल हुईं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ समारोह में पहुंचे। सामने आई तस्वीर में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और दोनों बच्चे हैं। बीच में परिणीति और राघव साथ खड़े हैं।
आंबेडकर ने क्यों कहा था “आरक्षण बैसाखी नहीं सहारा है”
सगाई में कपल ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा। परिणीति ने व्हाइट कलर का ड्रेस पहना। वहीं राघव ने भी मैचिंग आउटफिट कैरी किया था। शेयर की गई तस्वीरों में परिणीति और राघव अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लान्ट करते दिखे। परिणीति ने डायमंड रिंग और राघव ने सिंपल गोल्ड रिंग पहना। सगाई सेरेमनी के बाद कपल मीडिया के सामने आया और पोज दिए।