Breaking News

राजस्थान में गहलतो सरकार गरीब परिवारों को देगी ये, हर महीने…

राजस्थान में गहलतो सरकार गरीब परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेज देगी। इसके लिए लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। राजस्थान में 24 अप्रैल के महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे। इन कैंपों में पात्र व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की योजना का लाभ उठा सकता है।

इस योजना में सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाला कॉनफैड की तरफ से सामग्री खरीद कर पैकेट तैयार करके, उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) को दी जाएगी। इनका वितरण एफपीएस शॉप (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) पर होगा, जिसपर सहकारिता विभाग नजर रखेगा।

एक अन्य फैसले में गहलोत ने जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (आरआईएएल) के लिए 421 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस राशि में 180 करोड़ रुपए से भवन निर्माण, 145 करोड़ रुपए से विभिन्न नवाचार एवं अनुसंधान केन्द्रों/स्कूलों की स्थापना सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

बता दें अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना के तहत हर महीने 392 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसका फायदा राज्य के 1.06 करोड़ परिवारों को मिलेगा। ये योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)के दायरे में होगी।

योजना के तहत गरीब परिवारों को एक फूड पैकेट मिलेगा. इस पैकेज में एक-एक किलो के चना दाल, चीनी, नमक,100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर और एक लीटर खाद्य तेल दिया जाएगा। एक पैकेट की लागत 370 रुपए बैठेगी. योजना का लाभ उठाने के लिए 24 अप्रैल से मंहगाई राहत शिविर लगेगा जहां रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

 

About News Room lko

Check Also

उत्तर रेलवे में आयोजित की गई PREM की बैठक

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में आज 28 मार्च को ...