Breaking News

कोहली ने ठोका इस खिलाड़ी जैसा खतरनाक छक्का, ये रहा भारत बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतने के बाद भी 2-1 से सीरीज हार गई। भारत ने बांग्लादेश को हराकर वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस मैच में ईशान किशन ने 210 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 113 रन बनाए।

विराट कोहली ने अपनी #शतकीय_पारी में एक से बढ़कर एक शॉट खेले। उनके बल्ले से 11 चौके और दो खूबसूरत छक्के निकले। एक छक्का तो उन्होंने स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में ठोका। विराट ने इसी छक्के की मदद से शतक पूरा किया।

दरअसल, इबादत हुसैन ने गुड लेंथ की गेंद फेंकी थी, जिस पर कोहली टूट पड़े और गेंद पर फ्लिक लगाकर सूर्या जैसा छक्का लगाया। इस शॉट ने उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान बिखेर दी। शतक मारने के बाद विराट ने कातिल मुस्कान भी दिखाई। विराट का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी देखिए।

कहीं भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस होगी लाखों की कमाई

विराट #कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 113 रनों की पारी के दम पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है। वह अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 72 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सचिन ने सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए थे।

चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने ईशान किशन (210) की डबल सेंचुरी और विराट कोहली (113) के 44वें वनडे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर सिमट गई।

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...