Breaking News

गले की खराश और खांसी से बचाने में कारगर हैं अदरक की चाय

दरक सभी लोगों को पसंद होती है और अदरक की चाय से लेकर अदरक के काढ़े तक को लोग पीते हैं।  गले की खराश और खांसी से बचाने के साथ ही यह शरीर को अन्य कई तरह के इंफेक्शन से भी बचाता है।

 पुरुषों की स्किन महिलाओं की तुलना में थोड़ी सख्त होती है और आमतौर पर पुरुषों के बाल महिलाओं की तुलना में छोटे ही होते हैं,  इन पर कुछ नुस्खों का उपयोग करना आसान होता है। आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं.

आंखों के आस-पास के एरिया को छोड़कर आप अपने चेहरे पर #अदरक की स्लाइस को महीन काटकर लगा सकते हैं। इसको केवल 15 मिनट के लिए लगाना होता है और इसके बाद आप पानी से स्किन साफ कर लें।

धूप के कारण, ज्यादा समय बाहर रहने के कारण या पॉल्यूशन के चलते यदि आपकी स्किन डल हो गई है तो आप अदरक से एक्सफोलिएटिंग मास्क भी बना सकते हैं। स्किन के लिए​ परफेक्ट एक्सफोलिएटिंग मास्क तैयार है। आप इससे स्किन पर 4 मिनट की हल्की मसाज करें और फिर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें। उ

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...