Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मातृछाया आश्रम में निराश्रित मानसिक रूप से दिव्यांग माताओं के साथ बिताये यादगार पल

लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर की हीरक जयंती वर्ष के अंर्तगत आज 14 जुलाई 2023 को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में पिपरसंड, लखनऊ में स्थित उम्मीद संस्था द्वारा एवं महिला कल्याण विभाग और समाज के सहयोग से निराश्रित मानसिक रूप से दिव्यांग माताओं के लिए चलाए जा रहे मातृछाया आश्रम में निवासियों से मुलाकात की। जहां पर लगभग 60-65 महिलाएं निवास कर रहीं हैं।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मातृछाया आश्रम में निराश्रित मानसिक रूप से दिव्यांग माताओं के साथ बिताये यादगार पल

कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आश्रम में पौधरोपण किया तथा विभिन्न औषधीय पौधे तुलसी, अजवाइन, अंजीर तथा पुष्प वाले पौधे रोपित किए।

👉लखनऊ की बेटी को मिली चंद्रयान-3 की कमान

इसके अतिरिक्त स्वयं अपने हाथ से बनाए हुए फूलों का गुलदस्ता तथा कुछ अन्य क्राफ्ट वर्क भेंट किए। वहां के निवासियों के साथ कैडेट्स ने अंताक्षरी, डांस, भजन आदि प्रस्तुतियां दी।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मातृछाया आश्रम में निराश्रित मानसिक रूप से दिव्यांग माताओं के साथ बिताये यादगार पल

मेजर (डॉ.) सोढ़ी के द्वारा अपनी माता स्वर्गीया श्रीमती महेंद्र कौर सोढ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर वहां के निवासियों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया। संस्था के संस्थापक सचिव सरदार बलबीर सिंह मान,  उपसचिव आराधना सिंह सिकरवार तथा अन्य स्टॉफ ने महाविद्यालय की टीम का कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया तथा सभी को संस्था एवं आश्रम की गतिविधियों से परिचित कराया।

एक और अनोखी उड़ान, क्या होगा भारत का चाँद!

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मातृछाया आश्रम में निराश्रित मानसिक रूप से दिव्यांग माताओं के साथ बिताये यादगार पल

मेजर (डॉ.) सोढ़ी के अनुसार एनसीसी के उद्देश्यों में यह भी मुख्य रूप से है कि देश के युवाओं में निस्वार्थ सेवा के आदर्शों तथा गुणों का विकास किया जाए जिससे वे श्रेष्ठ नागरिक बन सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों में युवा कैडेट्स की भूमिका अत्यंत आवश्यक है।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मातृछाया आश्रम में निराश्रित मानसिक रूप से दिव्यांग माताओं के साथ बिताये यादगार पल

कैडेट तनुजा कांडपाल, रोशनी सिंह थापा, तनु सारस्वत, अंजली राय, सुप्रिया गोपाल, ज्योति उपाध्याय, रिशिता सिंह, शिवानी चौधरी, खुशी कन्नौजिया, कीर्ति रस्तोगी, वर्षा यादव, कल्याणी, राबिया, आंचल तिवारी, प्रियंका यादव, शुभांगी निगम, साक्षी, खुशी, आयुषी, ललिता, युक्ता, श्रेया, चाहत, स्नेहा, ईशा शर्मा आदि कैडेट्स आज के इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मातृछाया आश्रम में निराश्रित मानसिक रूप से दिव्यांग माताओं के साथ बिताये यादगार पल

19 बटालियन से सूबेदार दीपेंद्र राई, सिविल स्टाफ शांति प्रकाश मिश्रा भी इस आयोजन में सम्मिलित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार ने कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सदैव इसी प्रकार से समाज के प्रति संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...