Breaking News

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद में छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र एवं अन्य विभाग की 45 छात्राओं ने विभागाध्यक्ष मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी तथा विभाग की प्रवक्ता डॉ शिखा यादव के नेतृत्व में विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के शैक्षणिक केंद्र में स्थित पुस्तकालय का भ्रमण किया। जहां पर एशिया में दर्शन की सर्वोत्तम पुस्तकों का संकलन उपलब्ध है।

मंत्री राकेश सचान ने इंटरनेशनल ट्रेड शो के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद में छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

शैक्षणिक केंद्र के प्रभारी हमेंद्र भरद्वाज ने अवगत कराया कि अकादमी केंद्र के पुस्तकालय में लगभग 40000 किताबें तथा लगभग 5000 शोध पत्रिकाएं उपलब्ध है। छात्राओं ने पुस्तकों और शोध-पत्रिकाओं के अध्ययन से लाभ प्राप्त किया तथा दर्शन के क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर हो रहे शोधों की जानकारी प्राप्त की।

Please watch this video also

छात्राओं ने गोमती नगर में स्थित एसिड अटैक सरवाइवर्स के द्वारा चलाए जा रहे सिरोज रेस्टोरेंट में भी जाकर उनसे मुलाकात की तथा यह जाना कि विपरीत परिस्थितियों तथा कई परेशानियों के बाद भी दृढ़ संकल्प के द्वारा निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास का नाम ही जीवन है। तत्पश्चात छात्राओं ने बलरामपुर गार्डन, लखनऊ में लगे दस दिवसीय 21वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का भी भ्रमण किया।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद में छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जहां पर हर उम्र के लोगों के लिए किताबों के लगभग 150 स्टॉल है। बच्चों, महिलाओं की पसंद से लेकर साहित्य, धर्म, अध्यात्म, कला, इतिहास जैसे लगभग हर विषय की किताबें हैं। काकोरी ट्रेन एक्शन थीम पर आयोजित पुस्तक मेला बलिदानियों को समर्पित है।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद में छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य वर्तमान डिजिटल युग में पुस्तकों को पढ़ने की आदत का विकास करना है। क्योंकि एक अच्छी पुस्तक से अच्छा मित्र कोई और नहीं हो सकता।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...