Breaking News

अमेरिका के वीजा के मामले में भारतीयों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; लगातार दूसरे साल 10 लाख का आंकड़ा छुआ

अमेरिका के वीजा के मामले में भारतीयों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। लगातार दूसरे साल 10 लाख से अधिक का आंकड़ा छुआ है। अमेरिकी दूतावास ने बताया कि भारत में अमेरिकी मिशन ने 2024 में लगातार दूसरे साल 10 लाख से अधिक गैर-आप्रवासी वीजा जारी किए। इसमें रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक वीजा शामिल हैं। यह संख्या भारत से अमेरिका यात्रा की बढ़ती मांग को दर्शाता है, जो खासतौर पर पर्यटन, व्यापार और शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है।

अमेरिका के वीजा के मामले में भारतीयों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

एच-1बी वीजा नवीनीकरण के लिए पायलट कार्यक्रम पूरा किया

विदेश विभाग ने इस साल अमेरिका में एच-1बी वीजा नवीनीकरण के लिए एक सफल पायलट कार्यक्रम पूरा किया। इसके तहत भारत के कई विशेषज्ञ श्रेणी के कार्यकर्ता अमेरिका में ही अपने वीजा का नवीनीकरण करवा सके। इस पायलट कार्यक्रम ने हजारों आवेदकों के लिए नवीनीकरण प्रक्रिया को सरल बना दिया। बता दें, विदेश विभाग औपचारिक रूप से 2025 में यूएस-आधारित नवीनीकरण कार्यक्रम स्थापित करने के लिए काम कर रहा है।

भारत में अमेरिकी मिशन ने हजारों आप्रवासी वीजा भी जारी किए। इससे कानूनी तरीके से परिवारों का पुनर्मिलन और कुशल पेशेवरों का अमेरिका में प्रवासन संभव हुआ। ये आप्रवासी वीजा धारक अपने आगमन पर स्थायी निवासी बन गए, जो अमेरिका में पहले से मौजूद भारतीय प्रवासी समुदाय को और मजबूत करेंगे।

24 हजार से अधिक पासपोर्ट दिए

अमेरिकी मिशन ने 24,000 से अधिक पासपोर्ट और अन्य कांसुलर सेवाएं भी प्रदान कीं, जो भारत में रहने और यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए थीं। 2024 में स्मार्ट ट्रैवलर एंरॉलमेंट प्रोग्राम (STEP) का नया संस्करण शुरू किया गया, जिससे अमेरिकी दूतावास और कांसुलेट्स के लिए आपात स्थितियों के दौरान अमेरिकी नागरिकों से संपर्क करना और सुरक्षा संबंधित अलर्ट भेजना आसान हो गया।

About News Desk (P)

Check Also

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए लंच के बाद सोने से बचें, जानें विशेषज्ञों की सलाह

डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसको सही लाइफस्टाइल से ही कंट्रोल किया जा सकता ...