कानपुर। जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रतिन्दर सिंह ने आज चार्ज ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि कानपुर के संजीत यादव हत्याकांड की निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से जांच कराई जाएगी। जाँच के दौरान जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कानपुर नगर में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा, अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद भर में विशेष अभियान चलाया जायेगा। किसी भी कीमत पर अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो इतनी ही पहुँच वाला क्यों ना हो।
डॉक्टर प्रतिन्दर सिंह ने कहा कि शहर वासियों को सुरक्षा देना पुलिस प्रशासन का पहला कर्तव्य है, जिसके लिए वो हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से शहर में सक्रीय अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेहतर होगा कि अपराधी अराजकता व अपराध करना छोड़ दें वरना उनको सही करना भलीभांति उन्हें आता है।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह