उत्तरी परवान प्रांत में कुछ बंदूकधारियों ने अफगानिस्तान के आठ सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। परवान के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि बगराम जिले में देर रात हुई इस घटना में दो अन्य सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए। वाहिदा शाहकर ने बताया कि सुरक्षाकर्मी बगराम एयरफील्ड की ओर अपने काम पर जा रहे थे जब रास्ते में हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।
बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का प्रमुख शिविर है। तत्काल किसी ने अभी हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि तालिबान ने अमेरिकी सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। वहीं इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित गिरोह भी देश के विभिन्न हिस्सों पर हमले कर अपना अस्तित्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। शाहकार ने कहा कि गोलीबारी की घटना की जांच जारी है।
Tags Afghanistan Bagram Airfield Kabul Northern Province Province Waheeda Shahkar
Check Also
जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो
बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...