औरैया। देश की प्रतिष्ठित कॉर्पोरेशन में से एक एनटीपीसी के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से रोकथाम हेतु थर्मामीटर, फेस मास्क एवं स्वीप गतिविधियां से संबंधित पोस्टर, स्टीकर पेंपलेट आदि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एनटीपीसी के अधिकारियों के द्वारा ककोर मुख्यालय पहुंचकर 30 थर्मामीटर मय बैटरी, 400 फेस मास्क, एक कार्टन स्वीप गतिविधि से संबंधित पोस्टर, स्टीकर व पैम्पलेट आदि उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इनका प्रयोग किया जाएगा। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए थर्मामीटर व फेस मास्क का प्रयोग किया जाएगा।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर