Breaking News

सुपरबाइक्स की रेस पर लगाम लगाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर तैनात रहेगी पुलिस, विशेष अभियान के तहत उठाया ये कदम

यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाली सुपरबाइक्स की रेस को अक्सर आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, लेकिन इन एक्सप्रेसवे पर होने वाले रेस में दुर्घटना का खतरा होता है.

पुलिस लगातार अभियान चला कर एक्सप्रेसवे पर होने वाली इन रेस को होने से रोक रही है, इसी क्रम में 3 अप्रैल की सुबह भी काफी सारे बाइकर्स अपनी बाइक ले कर एक्सप्रेसवे पहुंचे थे, जहां इन सुपरबाइक्स की रेस को पुलिस ने विशेष अभियान चला कर रोका और लोगों को समझा कर वापिस भेज दिया.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है, जिसमे बताया की सुपरबाइक्स की रेस करने आए लोगों को समझा बुझा कर वापिस भेज दिया गया, बता दे रविवार को छुट्‌टी का दिन होता है और इस दिन बाइक चलाने वाले लोग अपना शौक पूरा करने के लिए रेस करते है, यह रेस यमुना एक्सप्रेसवे और इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर होती है.

नोएडा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि पुलिस ने सुपरबाइक्स ले कर पहुंचे युवाओं को एंट्री ही नहीं दी, जैसे ही लोग बाइक ले कर पहुंचे तभी उन्हें चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी पर रोक दिया गया.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...