Breaking News

सोने में 200 रुपये की तेजी, चांदी 300 रुपये उछली…

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी इस दौरान 300 रुपये की तेजी के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव सात डॉलर की तेजी के साथ 2,038 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में खरीदारी के कारण से मंगलवार को सोने में तेजी रही।”

इसके अलावा वैश्विक बाजारों में चांदी का भाव भी तेजी के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 22.99 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। गांधी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर आशान्वित हैं, जिसमें ब्याज दर के बारे में निर्णय लिया जाना है।

About News Desk (P)

Check Also

PNB Nirman 2025: पीएनबी ने ग्राहकों को सशक्त बनाने हेतु शुरू किया विशेष रिटेल ऋण कैंपेन

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 20 जून ...