Breaking News

सोना-चांदी के भाव में लगातार देखने को मिला इजाफा, यहाँ जानिये आज का गोल्ड रेट

शेयर बाजार में गिरावट के उलट सोना-चांदी के भाव में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को सोने की कीमत 45 हजार रुपए से ऊपर निकल गई, जबकि सेंसेक्स 38,000 के स्तर से नीचे आ गया। स्थानीय साराफा बाजार में सोने की कीमत 773 रुपये बढ़कर 45,343 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी का भाव भी 192 रुपए बढ़कर 48,180 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि Coronavirus के कारण सोने के दाम 50,000 रुपए के पार जा सकते हैं।

बुलियन मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर बाजारों और रुपए की कमजोरी का फायदा सोने को मिल रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में जिस तरह के हालात हैं, उसके हिसाब से सोना इस साल 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी पार कर सकता है। सोने ने पिछले ही महीने 44,000 रुपये का स्तर पार किया था।

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका जताई जा रही है। चीन से शुरू हुआ यह अति-संक्रामक बीमारी 80 से अधिक देशों को जद में ले चुकी है। हालात सामान्य होने के बाद भी इससे उबरने में काफी समय लग सकता है। सोने में निवेश को सुरक्षित माने जाने के चलते निवेशक शेयर बाजार कीजगह सोने में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं।

कोरोना वायरस का असर

अपनी संपत्ति सुरक्षत रखने के लिए निवेशक सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि वैश्विक बाजारों में सोना 1,700 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच गया है। लंदन और न्यूयॉर्क में सोने का हाजर भाव 2.60 डॉलर बढ़कर 1,676.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...