Breaking News

महिला यात्रियों के प्रति किया जाये अच्छा व्यवहार: पीटीओ

औरैया। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहें मिशन शक्ति अभियान के छठवें दिन परिवहन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो, औरैया कार्यशाला में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड में महिलाओं व बालिकाओं को यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा एवं चालक व परिचालक को महिला यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के बारे में जागरूक किया गया।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत बस के चालकों व परिचालकों को महिला एवं बच्चों के प्रति विशेष संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया गया। यात्री/मालकर अधिकारी श्रीमती रेहाना बानो ने बताया कि महिला परिवार व समाज की पहली इकाई है। यहां से बालिका के सम्मान की रक्षा की जानी चाहिए तथा घर से ही उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक एवं शिक्षित किया जाना चाहिए।

श्री बलवंत सिंह यादव संभागीय निरीक्षक (प्रावि0) औरैया द्वारा बताया गया कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योंकि महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा हथियार है। शिक्षा के द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध डटकर सामना कर सकती हैं। पब्लिसिटी वैन के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को सुरक्षा संबंधी ऑडियो सुनाए गए एवं प्राइवेट बस ऑटो एवं टैक्सी के चालक परिचालकों एवं वाहन स्वामियों को महिलाओं एवं बालिकाओं को एनजीओ सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में आर एस चैधरी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया, मनोज मिश्रा संचार प्रभारी, आर एन दुबे कार्यालय अधीक्षक, श्री ललित कांत सहायक लेखाकार उप संभागीय परिवहन कार्यालय औरैया के अलावा उषा देवी, अंजू, साधना आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस अभियान का उददेश्य महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध मिशन व कार्यवाही करना एवं महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनों, पाॅक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं महिलाओं संबंधी कानूनों व प्रावधानों का प्रचार प्रसार करना, उनकी सुरक्षा व अपराधों की रोकथाम, हिंसा के प्रकरण में दण्ड के प्रावधानों के संबंध में जागरूकता फैलाना एवं संबंधित हेल्पलाइन नम्बर तथा कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का प्रचार प्रसार करना है। इसके अलावा उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय तथा कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों को महिलाओं तथा बच्चों के प्रति संवदित करना है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...