भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. टीम इंडिया के सभी खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. टीम इंडिया आज मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना होगी.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पांच क्रिकेटर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ खेल सकते हैं. इन पांचों खिलाडिय़ों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जांच शुरू की और पांचों खिलाडिय़ों को आइसोलेशन में भेज दिया है.
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई इसे लेकर व्यवहारिक तरीका आपनाएगी और पांचों खिलाडिय़ों को बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोडऩे के कारण जुर्माना लगाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन खिलाडय़िों को सजा नहीं दे सकती क्योंकि यह खिलाड़ी उसके कमज़्चारी नहीं हैं.