Breaking News

गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी का संचालन 02 मई से प्रतिदिन

इस गाड़ी में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी का संचलन 02 मई, से प्रतिदिन किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी का संचालन 02 मई से प्रतिदिन

05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 02 मई, से गोरखपुर से 07.10 बजे प्रस्थान कर डोमिनगढ़ से 07.27 बजे, जगतबेला से 07.39 बजे, सहजनवा से 07.50 बजे, सिहापार हाल्ट से 07.57 बजे, मगहर से 08.05 बजे, खलीलाबाद से 08.16 बजे, चुरेब से 08.26 बजे, मुण्डेरवा से 08.36 बजे, ओरवारा से 08.46 बजे, बस्ती से 09.03 बजे, गोविन्दनगर से 09.13 बजे, टिनिच से 09.24 बजे, गौर से 09.51 बजे, बभनान से 10.02 बजे, परसा तिवारी से 10.11 बजे, बभनजोतिया हाल्ट से 10.17 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 10.24 बजे, मसकनवा से 10.43 बजे, लाखपत नगर से 10.56 बजे, मनकापुर जं. से 11.25 बजे, टिकरी से 11.43 बजे, नवाबगंज से 11.54 बजे, कटरा से 12.30 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 12.39 बजे छूटकर अयोध्या 13.35 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 02 मई, से अयोध्या से 13.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 13.57 बजे, कटरा से 14.07 बजे, नवाबगंज से 14.19 बजे, टिकरी से 14.30 बजे, मनकापुर जं. से 14.50 बजे, लाखपत नगर से 14.59 बजे, मसकनवा से 15.10 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 15.18 बजे, बभनजोतिया हाल्ट से 15.24 बजे, परसा तिवारी से 15.31 बजे, बभनान से 15.40 बजे, गौर से 15.50 बजे, टिनिच से 16.00 बजे, गोविन्दनगर से 16.11 बजे, बस्ती से 16.28 बजे, ओरवारा से 16.38 बजे, मुण्डेरवा से 16.48 बजे, चुरेब से 16.58 बजे, खलीलाबाद से 17.08 बजे, मगहर से 17.19 बजे, सिहापार हाल्ट से 17.26 बजे, सहजनवा से 17.36 बजे, जगतबेला से 18.02 बजे तथा डोमिनगढ़ से 18.23 बजे छूटकर गोरखपुर 19.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...