अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का कहना है कि असफल होने के जोखिम के बावजूद वह नए किरदार करना और अपनी बनी हुई छवि को तोड़ने का प्रयास करते रहते हैं. फिल्म ‘शंघाई’, ‘टाइगर्स’ और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में उनके लीक से हटकर निभाए बेहतरीन किरदारों को काफी सराहा गया था.
इमरान ने कहा कि आप जो भी करें उसके प्रति पूरी तरह समर्पित होना जरूरी है. मैं अपनी हर फिल्म के साथ कुछ नया अनुभव करना चाहता हूं.इमरान हाशमी ने कहा, लेकिन यह आसान नहीं है. जब आपको एक विशेष प्रकार के सिनेमा के लिए पहचाना जाता हो तो ऐसे में फिल्म जगत में कुछ नया करने की कोशिश करना धारा के विपरीत चलने जैसा है. उन्होंने कहा कि चीजों के सफल ना होने का जोखिम रहता है लेकिन मुझे इससे दिक्कत नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि मैं उस दिशा में अच्छा कर रहा हूं, जहां मैं कुछ नए विषय और नए किरदारों को करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे लगता है कि यही जरूरी भी है.