Breaking News

सरकार का दावाः 45000 सड़के गड्ढ़ामुक्त

लखनऊ. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में प्रदेश में 15 जून तक समस्त मार्गों को गड्ढ़ा मुक्त करने का अभियान तेजी से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक लोक निर्माण विभाग की 85942 किमी. गड्ढ़ा युक्त सड़को में से 45054 किमी. सड़को को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया गया है।

इस प्रकार लोक निर्माण विभाग ने 50 प्रतिशत से अधिक सड़को को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया है शेष मार्गों को गड्ढ़ा मुक्त करने की कार्य तीव्र गति से चल रही है।

30 मई 2017 तक क्षेत्रवार आगरा क्षेत्र में 43.67 प्रतिशत, इलाहाबाद क्षेत्र में 51.20 प्रतिशत, आजमगढ़ क्षेत्र में 46.09 प्रतिशत बरेली क्षेत्र में 52.30 प्रतिशत, फैजाबाद क्षेत्र में 49.74 प्रतिशत, गोरखपुर क्षेत्र में 43.67 प्रतिशत, झांसी क्षेत्र में 38.12 प्रतिशत, कानपुर क्षेत्र में 55.95 प्रतिशत लखनऊ क्षेत्र में 61.60 प्रतिशत, मेरठ क्षेत्र में 48.21 प्रतिशत, मुरादाबाद क्षेत्र में 58.09 प्रतिशत तथा बाराबंकी क्षेत्र में 53.18 प्रतिशत सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...