Breaking News

नसीमुद्दीन के खिलाफ चार्जशीट सौंपने की तैयारी

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगाकर पार्टी से निकले पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान नसीमुद्दीन के साथियों द्वारा मंत्री स्वाती सिंह व उनके परिवार के खिलाफ अपशब्द बोले जाने के मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट लगाने की तैयारी लगभर पूरी कर ली गई है। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में विधिक राय ली जा रही है जिसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

एसएसपी दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ चल रही जांच में जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में सौंपी जा सकती है। हालांकि उससे पहले विधिक राय ली जा रही है जिससे उन पर लगे आरोप सिद्व हो सके।

बताते चले कि विधानसभा चुनाव के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी की अगुवाई में सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री स्वाती सिंह व उनकी बेटियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। जिसके बाद हजरतगंज कोतवाली में स्वाती सिंह की तरफ से नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।

About Samar Saleel

Check Also

पहलगाम हमले के बाद किराया बढ़ाने वाली विमानन कंपनियों से यात्रियों को अतिरिक्त लिया गया पैसा वापस कराए सरकार : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम (AICC Secretary Shahnawaz Alam) ने ...