चौरी चौरा -गोरखपुर।अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पाण्डेय ने कहा की सूबे की भाजपा सरकार की लचर पैरवी की वजह से सुप्रीम कोर्ट में लाखों शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हो गया सरकार ने शिक्षामित्रों के साथ झूठी सहानभूति दिखाई ।अब शिक्षामित्रों के सामने जीवनयापन का संकट आ गया है ।ऐसे में विरोध् प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज करना सरकार की निस्ठुरता को दर्षाता है शिक्षामित्रों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार को ऐसा रास्ता तलासना चाहिए ,जिससे उनका भविष्य भी सुरक्षित हो जाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना भी न हो।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ,वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामेंन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा की शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्यवाही की गई है ब्राह्मण समाज शिक्षामित्रों के साथ है व् लाठीचार्ज की कड़े सब्दों में निंदा करती है इस दौरान प्रधानाचार्य गिरीश पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय,अविनाश सुक्ला,राजेश विष्वकर्मा,बंटी सुक्ल,विपिन तिवारी ,उमेश रॉय,अशोक यादव ,राजीव पाण्डेय ,विमलेश दुबे,कृष्णमोहन दुबे ,करुणाकर दुबे आदि मौजूद रहे सञ्चालन करते हुए कांग्रेस नेत्री स्नेहलता ने सबका आभार जताया ।
Tags All India Brahmin Jan Kalyan Samiti Ashok Yadav Avinash Sukla BJP Bunty Sucl Chauri chaura Dhananjay Pandey Girish Pandey gorakhpur Rajesh Vishvakarma Umesh Roy Vipin Tiwari
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...