सीतापुर। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया की सीतापुर जिला यूनिट की बैठक मदरसा इशरत पब्लिक स्कूल गौरिया लहरपुर सीतापुर में हुई। बैठक की सदारत वकील अहमद ने की जिसमें मदरसा पदाधिकारी आसिफ अली ने सभी मदरसों का आह्वाहन किया मदरसों के सभी शिक्षक कड़ी मेहनत करें ताकी हमारे बच्चे और अधिक योग्य बन सके उन्होंने बताया कि मदरसा शिक्षकों को कड़ी मेहनत करने के बावजूद उनको मानदेय लगातार पिछले 2 वर्षों में नहीं मिला है जिससे अनेक परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है उन्होंने जल्द से जल्द केंद्रांश वां राज्यांश का पैसा शासन से मांग की है आई- मास के जिला अध्यक्ष वकील अहमद ने बताया कि यदि सरकार सभी लोगों का मानदेय जल्द से जल्द ना दिया गया तो आई-मास सीतापुर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील स्तर से लगाकर जिला स्तर तक धरना प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों का घेराव करेंगे बैठक में जिला संरक्षक जमाल अहमद अंसारी, इकबाल अहमद, मोहम्मद यासीन, शोएब खान, अंसार अहमद, शफीउद्दीन, एजाज अहमद अमित कुमार मुजीब अहमद, नूरउल हक, आदि आधुनिक अध्यापक उपस्थित थे।
रिपोर्ट: एहतिशाम बेग
Tags Ansar Ahmed Iqbal Ahmed Islamic Madarsa Modernization Teacher Association of India Jamal Ahmed Ansari Madrasa Ishrat Public School Ghoriya Mohammad Yasin Shoaib Khan sitapur
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...