खाकी ड्रेस में नजर आने वाले बच्चे अब नई आकर्षक ड्रेस में नजर आएंगे। मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने की हिदायत देते हुए नई बच्चों के लिए नई ड्रेस को लॉन्च किया।
बच्चों की नई ड्रेस में उन रंगों को शामिल किया गया है, जिसमें बच्चे अच्छे और स्मार्ट दिखेंगे। प्रशासन को तत्काल नया ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही अब सूबे में मिड डे मीड की गुणवत्ता जांचने के लिए ‘मां’ नाम से समितियां गठित की जाएंगी।
नई ड्रेस को लॉन्च करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे खुद को निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से कमतर न समझें।
रिपोर्ट: फराज अंसारी