Breaking News

बेघर परिवारो का दर्द समझे सरकार: अमिताभ वाजपेयी

कानपुर। कुली बाज़ार में पिछले दिनों हुए मकान हादसे में बेघर हुए 23 परिवारों को आजतक सरकार व ज़िला प्रशासन द्वारा कोई सहायता प्रदान नही की गई। कड़ाके की ठंडी में ये परिवार खुले आसमान में तम्बू लगाकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

बेघर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सपा के नगर विधायक अमिताभ वाजपेयी ने 24 घंटे इनके साथ रहने व अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए संघर्ष करने की बात कही है। विधायक ने स्पष्ट कहा है कि अगर सरकार इन बेघरों को जल्द ही रहने के लिए घर का प्रबंधन और दोषी बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही नही करता है,तो हम 31 दिसम्बर की रात से केडीए अथवा प्रशासनिक अधिकारियों के घर पर ढोल बजाकर प्रदर्शन करेंगे।

औऱ जबतक इनको न्याय नही मिलेगा, तब तक हमारा ये सिलसिला जारी रहेगा। इसके लिए चाहे हमें कानपुर से लखनऊ तक प्रदर्शन क्यों ना करना पड़े।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...