औरैया। अपर जिला अधिकारी औरैया रेखा एस चौहान ने जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि जनपद में 60 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं इन सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान अपना गेहूं बेच सकेंगे।
अपर जिला अधिकारी औरैया रेखा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2021 22 के लिए जिले में गेहूं खरीद के लिए 60 खरीद केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 10 क्रय केंद्र खाद्य विभाग के 40 क्रय केंद्र पीसीएफ के तो केंद्र एफसीआई के व 8 क्रय केंद्र पीसीयू के शामिल है। अपर जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में 2 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें अजय कुमार कनिष्ठ सहायक मोबाइल नंबर 0 73 88 98 0 622 व अजीत सिंह कनिष्ठ सहायक मोबाइल नंबर 085 64 0 98 675 है पर सुबह 10:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक संबंधित किसान अपनी समस्याओं के संबंध में सूचित कर सकते हैं।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर