Breaking News

11 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी रद्द; ठंडी प्रतिक्रिया के बाद सरकार का फैसला

सरकार ने कंपनियों की ओर से ठंडी प्रतिक्रिया के कारण चौथे दौर में 11 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी रद्द कर दी है। नीलामी रद्द करने के नोटिस के अनुसार, 11 में से चार ब्लॉक के लिए कोई बोली नहीं मिली, जबकि शेष सात खदानों को तीन से कम तकनीकी रूप से पात्र बोलियां मिलीं।

श्रीलंका मानवाधिकार संस्था ने रोहिंग्याओं से मिलने से मना करने पर जताई नाराजगी, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

11 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी रद्द; ठंडी प्रतिक्रिया के बाद सरकार का फैसला

कोई बोली नहीं मिली

टंगस्टन और ग्लोकोनाइट सहित चार ब्लॉक छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं। नोटिस में कहा गया कि चूंकि कोई बोली नहीं मिली है, इसलिए चार खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई है।

सात खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया रद्द

कोबाल्ट, तांबा, लिथियम, निकेल और रेयर अर्थ जैसे महत्वपूर्ण खनिज पवन टर्बाइन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन तक स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नोटिस में आगे कहा गया कि चूंकि तीन से कम तकनीकी रूप से पात्र बोलियां ही मिलीं हैं, इसलिए इन सात खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई है।

बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से कार्रवाई

सरकार ने इससे पहले भी बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से महत्वपूर्ण खनिज ब्लाक की नीलामी रद्द कर चुकी है। खान मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि चार दौर की नीलामी में 24 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लाक बेचे गए हैं।

भारत का ऑस्ट्रेलिया को निर्यात नवंबर में 64.4 प्रतिशत बढ़ा

इस बीच खबर है कि भारत का ऑस्ट्रेलिया को निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 64.4 प्रतिशत बढ़कर 64.37 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया का भारत के साथ व्यापार करार है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कपड़ा, रसायन और कृषि उत्पाद जैसे क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि की वजह से ऑस्ट्रेलिया को भारत का निर्यात बढ़ा है।

About News Desk (P)

Check Also

अब इस देश में नहीं दी जाएगी मौत की सजा, प्रावधान को किया गया समाप्त

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपराधियों को मौत की सजा देने को लेकर बहस का ...