Breaking News

यूट्यूब पर आलिया सहित इन सभी कलाकारों ने जमकर मचाया धमाल

जैसा कि हम जानते है कि फिल्मी सितारों की पहुंच बहुत ऊपर तक है और उन्हें दूसरे अनावश्यक काम करने की कोई ज़रूरत नही पर आजकल यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जिसपर हम अपना टैलेंट दिख सकते है , फेमस हो सकते है और पैसे भी कमा सकते है, जैसे की आज ट्रेंडिंग मैं चल रही भुवन बम , लिली सिंह और अमित भड़ाना की वीडिओज़, इनसे प्रेरित होकर फिल्मी सितारे भी अपनी वीडियोस इस पर वायरल कर रहे है !

और वो फिल्मी सितारे है ये:-

आलिया भट्ट : इन्होंने इस चेनल को 7मार्च 2019को लौंच किया जिसमे वो अपनी जीवन से जुड़ी छोटी छोटी बाते शेयर करती है और अब इनके 1.23मिलियन फॉलोवर्स है !

दूसरे है कार्तिक आर्यन : उन्होंने अपने चैनल को सितंबर 2019 मैं लांच किया जिसमें वो अपने गानो के और फैंस से मिलने के वीडियोस डालते है और अब इनके 88.1हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स है !

तीसरे है वरुण धवन : इन्होंने भी मार्च 2019 मैं अपना चैनल लांच किया और इस पर वो अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी काप्रोमशन पर लगे है और इनके 178हज़ार से ऊपर फॉलोवर्स हो गए है !

About News Room lko

Check Also

छह दिनों के भीतर पायल-कृतिका से प्यार कर बैठे थे अरमान, बताया क्या होगी गेम स्ट्रैटिजी

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ की लिस्ट शो के सभी कंटेस्टेंट्स की घोषणा हो गई ...