लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीआरसी किरकी पुणे को अपनी बास्केटबाॅल टीम के लिए विशेष उपकरणों के रखरखाव व प्रशिक्षण हेतु दस लाख रूपये एवं गतिशील उपकरणों के लिए पीसीसी मोहाली को ग्यारह लाख सत्तर हजार रूपये अनुदान राजभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित किया।
इस अवसर पर उन्होेंने कहा कि हमारे वीर सैनिक जो देश की सेवा करते हुए घायल या विकलांग हो जाते हैं,उनका हौसला देश के प्रति फिर भी कम नहीं होता। हमें ऐसे वीर सैनिकों के लिए हर संभव ऐसे उपाय करने चाहिए कि उनका उत्साह किसी भी दशा में कम न हो। पैराप्लेजिक पुनर्वास केन्द्र,किरकी और मोहाली भारतीय सशस्त्र बलों के सौ प्रतिशत विकलांग पूर्व सैनिकों की देखभाल और पुनर्वास प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश से पीआरसी किरकी में चार सौ प्रतिशत विकलांग पूर्व सैनिकों एवं पीआरसी मोहाली में पांच सौ प्रतिशत पूर्व सैनिकों का पुनर्वास किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता एवं उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि के सचिव ब्रिगेडियर रवि उपस्थित थे।