लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महामारी पर नियंत्रण करने के साथ ही विकास कार्यों के क्रम को निरंतर जारी रखा। जिसका असर प्रदेशभर में चल रही विकास योजनाओं के साथ ही सरकार के काम में दिख रहा है।उसी के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार को स्मार्ट सिटीज अवार्ड-2020 में पहला स्थान मिला है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय इसका मूल्यांकन करता है।
दिखा योगी सरकार के काम का असर
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को इसमें पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीडी) से सब्सिडी पहुंचाने के मामले में यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।
योगी सरकार ने अपने काम का दम पर इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड-2020 में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 4,571 एमएसएमई के माध्यम से एक वर्ष में सर्वाधिक 45,166 लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही प्रदेश में सौभाग्य योजना के अंतर्गत पूरे देश में सर्वाधिक 1.38 करोड़ घरों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन भी मिला है।