Breaking News

दो-दिवसीय डा जगदीश गांधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय डा जगदीश गांधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ।

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

इस अनूठे आयोजन में प्रख्यात विधि विशेषज्ञों ने छात्रों को अपने अनुभवों से रूबरू कराने के साथ ही उन्हें कानूनी पहलुओं की बारीकियों से अवगत कराया तो वहीं दूसरी ओर प्रतिभागी छात्रों ने कानून के ज्ञान, तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मक क्षमता व अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

प्रतियोगिता में एमआर जयपुरिया स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज, लामार्टिनियर ब्वाएज कालेज, डेलही पब्लिक स्कूल एल्डिको, गुरूकुल एकेडमी समेत सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

दो-दिवसीय डा जगदीश गांधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

आज सम्पन्न हुए समापन समारोह में प्रतिभागी छात्र टीमों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मेजबान सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ‘बेस्ट टीम’ का खिताब अपने नाम किया जबकि सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्र टीम रनर-अप रही। सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अमीश गांधी एवं अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्रा तृषा सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के खिताब से नवाजा गया।

लखनऊ पूर्व विधानसभा के लिए ओपी श्रीवास्तव ने किया नामंकन

प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित न्यायविद् व विधि विशेषज्ञों सुचिता शुक्ल, साक्षी यादव, कृष्णम पाण्डेय एवं अगाथा शुक्ला ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कान्क्लेव की संयोजिका एवं सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या आभा अनन्त ने गणमान्य अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...