Breaking News

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के प्रांगण में प्रारम्भ हुई। खेल समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से बाल खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया एवं दैनिक जीवन में खेलों के महत्व व इसमें निहित जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।

सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा एवं प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने झंडी दिखाकर रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धाओं का शुभारम्भ किया।

दो-दिवसीय डा जगदीश गांधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

प्रतियोगिता के पहले दिन आज लखनऊ के 69 विद्यालयों के छात्रों ने रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता के पहले दिन आज कक्षा-1 से 4 तक छात्रों की स्पर्धायें सम्पन्न हुई, जिनमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में रिंक 1 एवं रिंक 2 के लिए छोटी व लम्बी दूरी की रेस प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी।

बच्चों को मानसिक रूप से कमजोर बना रहा बढ़ता स्क्रीन टाइम, व्यक्तित्व विकास पर असर

इस चैम्पियनशिप में लोटस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, अमृता विद्यालयम, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, मिलेनियम स्कूल, मांटफोर्ट स्कूल, लामार्टिनियर कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, सेंट फ्रांसिस कालेज, स्टडी हाल स्कूल व सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों समेत 69 स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

चैम्पियनशिप की संयोजिका एवं सीएमएस राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने कहा कि छात्रों के बौद्धिक व शारीरिक विकास में खेलों की अहम भूमिका है, साथ ही आपसी सहयोग व आत्म विश्वास से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरिक्ष में हथियारों पर रोक के प्रस्ताव पर रूस के वीटो मुद्दे पर यूएन में चर्चा, जताई गई चिंता

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सुरक्षा परिषद में हाल ही में, रूस द्वारा उस मसौदे प्रस्ताव ...