Breaking News

होली होराइज़न स्कूल में दादा दादी सम्मान समारोह सम्पन्न

मुंबई। कल्याण पूर्व स्थित होली होराइज़न स्कूल में दादा दादी नाना नानी सम्मान समारोह मनाया गया.इस अवसर पर बोलते हुये स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. रमाकांत क्षितिज ने कहा कि आज समाज में बुजुर्गो के हालात ठीक नहीं हैं. बहुत से परिवारों में बुजुर्गो को अपमान जनक जीवन जीने को मज़बूर होना पड़ रहा है. स्कूल में बुजुर्गो का सम्मान कर हम बच्चों और उनके माता पिता को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए।

यह जीवन यह शरीर उन्हीं से हमें मिली है. इस अवसर पर वरिष्ठ जनों की आरती उतारी गई. उन पर फूलों की वर्षा की गई,उन्हें शॉल से सम्मानित कर सम्मान पत्र भी दिया गया. आयोजन में स्कूल के बच्चों के दादा दादी, नाना नानी के साथ साथ स्थानीय बुजुर्गो ने भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई. इस अवसर पर वरिष्ठजनों के लिए विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़े हर्षोल्लास के साथ बुजुर्गो ने हिस्सा लिया।

इस सम्मान समारोह श्री भगवान तिवारी, संकठा प्रसाद उपाध्याय, गिरिजाशंकर मिश्र, रामचंद्र दूबे, प्यारेलाल यादव, उमाशंकर दूबे, श्रीकांत त्रिपाठी, अमरावती, संगीता, गौरीशंकर पाण्डेय,सविता, सभाजीत पाण्डेय, स्वेतांक उपध्याय, इंद्रजीत सिंह, रामप्रसाद कोरी, श्याम शिंदे, मनोरमा पवार, जी. मेघल, रामद्वार जायसवार, सुधीर कुलकर्णी, महेश कोटियन, अख्तर खान, खातून तरंन्नुम,गिरीश नायर आदि के साथ सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.यह आयोजन लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

About Samar Saleel

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने रेल दुर्घटनाओं को कम करने में सक्रियता के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किए गए सक्रिय ...