Breaking News

सीतापुर स्टेशन पर आयोजित किया गया विशेष हिन्दी कार्यशाला, समापन समारोह एवं कवि सम्मेलन 29 सितम्बर को

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2022 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अर्न्तगत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर रेलवे स्टेशन पर “विशेष हिन्दी कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. ऊषा मिश्रा, ऐसोसिएट प्रोफेसर, आर.एम.पी डिग्री कालेज, सीतापुर द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया।

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में 14 से 29 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा-2022 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हिंदी पखवाड़ा-2022 का समापन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 29 सितम्बर 2022 को 15ः00 बजे (गुरूवार) को बहुउद्देशीय हॉल मंडल कार्यालय, लखनऊ में किया जायेगा।

उक्त समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि कुमार विभागाध्यक्ष (हिन्दी विभाग), लखनऊ विश्वविद्यालय होंगे तथा उक्त कवि सम्मेलन में शिखा श्रीवास्तव, अभिषेक सहज, सौरभ जायसवाल, अमित अनपढ़, अभय निर्भीक एवं चन्द्रशेखर वर्मा आदि कविगणों को आमत्रिंत किया गया है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान समारोह का आयोजन

• 70 पुलिसकर्मियों सहित 150 समाज सेवियों एवं पत्रकारों को किया गया सम्मानित लखनऊ। बैदेही ...