Breaking News

कोबास लैब का लोकार्पण


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत न केवल पूर्व स्थापित मेडिकल काॅलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक के लिए समय से धनराशि उपलब्ध करवायी गयी, बल्कि इस योजना ने उत्तर प्रदेश में मेडिकल काॅलेजों की भी एक लम्बी श्रृंखला स्थापित करने में अपना योगदान दिया है। इसी श्रृंखला में आज मोतीलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज, प्रयागराज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का उद्घाटन डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में किया गया है।

प्रदेश में पिछले साढ़े तीन वर्षाें के दौरान 02 एम्स,29 नये मेडिकल काॅलेजों तथा 06 सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल ब्लाॅक्स की स्थापना हुई है। योगी आदित्यनाथ नाथ व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने संयुक्त रूप से प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में 220 शैय्यायुक्त कोविड अस्पताल तथा एमएलएन मेडिकल काॅलेज में कोबास लैब का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया।

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...