Breaking News

शेयर बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 24300 के पार पहुंचा

सोमवार की गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में हालात सुधरने से यह बात साफ हो गई कि अमेरिका में मंदी की आशंका का फिलहात कोई तात्कालिक खतरा नहीं है। भारतीय बाजार पर इसका सकारात्मक असर पड़ा और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1000 अंकों का बढ़त दिखी। दूसरी ओर, निफ्टी 24300 का लेवल पार कर गया।

सुबह 10 बजकर 07 मिनट पर सेंसेक्स 804.89 (1.02%) अंकों की बढ़त के साथ 79,564.29 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 289.06 (1.20%) अंक मजबूत होकर 24,344.65 पर कारोकार करता दिखा।

About News Desk (P)

Check Also

टेल स्ट्राइक का शिकार हुआ इंडिगो विमान, एयर इंडिया ने नियो विमानों पर दिया ये अपडेट

नौ सितंबर को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो 6ई फ्लाइट 6054 में वीटी-आईबीआई पर ...