Breaking News

फरवरी में 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ, पिछले साल की तुलना में 12.5% की वृद्धि

भारत सरकार के अनुसार फरवरी 2024 में 1,68,337 करोड़ रुपये का सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व एकत्र किया गया। 2023 में इसी महीने की तुलना में इसमें 12.5% की मजबूत वृद्धि आई है। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को इससे संबंधित आंकड़े जारी किए गए।

चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023-फरवरी 2024) के लिए कुल सकल जीएसटी संग्रह 18.40 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में किए गए संग्रह की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष में औसत मासिक सकल संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “फरवरी 2024 के लिए सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1,68,337 करोड़ रुपये है, जो 2023 में फरवरी महीने में किए गए जीएसटी संग्रह की तुलना में 12.5 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।”

जीएसटी संग्रह में यह इजाफा घरेलू लेनदेन से जीएसटी में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि और माल के आयात से जीएसटी में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुआ है।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...