कई अटकलों के बाद फिल्मकार शूजित सरकार ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ इस बात की पुष्टि की है कि उनकी आगामी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ बड़े पर्दे पर पहले रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जूही चतुवेर्दी द्वारा लिखित इस फिल्म को 12 जून अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा।
फिल्म के मुख्य अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा, “‘गुलाबो सिताबो’ जिंदगी का एक सार है। इस ड्रामा व कॉमेडी फिल्म को घर पर परिवार के साथ देखें।” कोरोनावायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन से पहले इस फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होना तय था।
T 3531 – Ek izzatdaar janaab aur uske anokhe kirayedar ki kahaani ..
Gulabo Sitabo premieres June 12 only on @PrimeVideoIN! #GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime@ayushmannk @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/DQo4Xy3g2q
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2020
फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने कहा, “भारतीय मनोरंजन के लिए यह एक नए युग की शुरूआत है।” वह आगे कहते हैं, “मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक हमारी इस फिल्म को देख पाएंगे और फिल्म में उनके लिए मौजूद किस्से का आनंद उठा पाएंगे। ‘गुलाबो सिताबो’ एक मजेदार, हल्के मिजाज की फिल्म है, जिसका लुफ्त दर्शक अपने परिवार के साथ ले सकेंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।”
इस डिजिटल रिलीज के साथ गुलाबो सिताबो 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में दिखाई जाएगी। भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक और कंटेट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “यह हमारे ग्राहकों के घर तक एक बेहतर सिनेमाई अनुभव पहुंचाने का हमारा पहला प्रयास है।” राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने इसका निर्माण किया है।