Breaking News

साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर नाका गुरुद्वारे में गूंजी गुरुबाणी

लखनऊ। साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरू नानक देव नाका हिंडोला में समागम प्रारंभ हो गए। इस समागम में विशेष रुप से भाई कारज सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, प्रचारक ज्ञानी हरनाम सिंह जी खालसा मुख्य ग्रंथी गुरूद्वारा सीस गंज दिल्ली वाले और भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले लखनऊ पहुंच चुके हैं। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए विटामिन ए जरूरी

इस अवसर पर शाम का समागम रहिरास साहिब के पाठ के बाद शुरू हुआ। उसके बाद गुरुद्वारा नाका के हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने आरती का गायन किया। तत्पश्चात रागी जत्था भाई कारज सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी ने गुरबाणी का शबद “हम इहि काज जगत मो आऐ, धरम हेत गुरदेव पठाए” गायन कर संगत को निहाल किया।

गुरमत प्रचारक ज्ञानी हरनाम सिंह मुख्य ग्रंथी गुरूद्वारा सीस गंज दिल्ली वालों ने साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के जीवन की ऐतिहासिक कथा संगत को सुनाई और उनके उपदेशों को श्रद्धालुओं को बताया।

लग्जरी होटल से कम नहीं होगी टेंट सिटी में व्यवस्थाएं, वॉच टॉवर से काशी के अर्धचंद्राकार घाटों का मिलेगा एरियल व्यू

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 29 दिसम्बर 2022 को साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव डी. ए. वी. इंटर कालेज ऐशबाग रोड लखनऊ में मनाया जायेगा। जो प्रातः 5.00 बजे से लेकर शाम के 4.30 बजे तक चलेगा। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री गण और प्रशासनिक अधिकारी गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए आएंगे। श्रद्धालुओं के लिए लंगर की तैयारियां चल रही हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ...