Breaking News

ज्ञानेश कुमार CEC नियुक्त, राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने संविधान व सुप्रीम कोर्ट का किया अपमान

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) नियुक्त किया गया है। वो राजीव कुमार (Rajiv Kumar) की जगह लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तीन सदस्यीय कमेटी ने यह फैसला 2:1 के बहुमत से लिया। राहुल गांधी ने ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है। ज्ञानेश कुमार 19 फ़रवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की ज़िम्मेदार संभालेंगे।

गौरतलब है यह है कि जिस दिन अर्थात 19 फ़रवरी को ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त के पद कीजिम्मेदारी संभालेंगे, उसी दिन दिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले नए नियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयुक्तों की नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला होने तक मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति स्थगित कर देना चाहिए। बताते व्हेलें कि नए कानून के तहत अब मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले पैनल में सीजेआई नहीं होंगे। पुराने कानून के तहत पैनल में सीजेआई के शामिल होने का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने कानून में बदलाव किया था। केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जिसपर बुधवार 19 फरवरी को सुनवाई होनी है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति जताए हुए कहा कि सरकार को 19 फरवरी को इंतजार करना चाहिए था। सरकार ने संविधान और सुप्रीम कोर्ट का अपमान किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आधी रात को जल्दबाजी में सरकार ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। यह हमारे संविधान की भावना के खिलाफ है।

गौरतलब है कि ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी थे। उनके पास गृह मंत्रालय में काम करने का पांच सालों का तजुर्बा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे। उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में मदद की थी। ज्ञानेश कुमार ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की पढ़ाई की है।

‘भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कांग्रेस से चर्चा हुई, जल्द कदम उठाए जाएंगे’, गौरव गोगोई का पलटवार

About reporter

Check Also

स्टार्ट-इसरो प्रोग्राम में टीएमयू की ऊंची उड़ान, 325 स्टुडेंट्स ट्रेंड

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के इसरो नोडल सेंटर से ऑनलाइन मोड में चले स्टार्ट-इसरो ...