Breaking News

हमास ने चार बंधकों के नाम किए सार्वजनिक, रिहाई अब शनिवार को होगी

तेल अवीव: हमास ने चार बंधकों के नाम जारी कर दिए हैं। इन बंधकों को वह गाजा पट्टी में युद्ध विराम के तहत शनिवार को रिहा करेगा। इजरायल की ओर से नामों की तत्काल पुष्टि नहीं की गई है। हमास ने शुक्रवार को बंधकों के नाम जारी किए हैं। इजरायल द्वारा कैद या हिरासत में लिए गए दर्जनों फलस्तीनियों की रिहाई के बदले में बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाना है।

 

बंधकों के रिश्तेदारों ने पीएम नेतन्याहू से की अपील

इस बीच गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनके रिश्तेदारों की रिहाई के लिए दबाव बनाए रखने का आह्वान किया है। इजरायल और हमास के बीच छह सप्ताह का युद्ध विराम छठे दिन में प्रवेश कर गया है।

फलस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की रिहाई

गौरतलब है कि, हमास ने इस बारे में अभी तक कोई सटीक सूचना नहीं दी है कि कितने बंधक अब भी जीवित हैं। युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में, सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को मुक्त किए जाने की उम्मीद है। रविवार को युद्ध विराम के पहले दिन, 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में पहले तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया गया था।

गाजा में मारे गए कितने लोग

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम ने गाजा में 15 महीने से जारी रहे युद्ध को फिलहाल रोक दिया है। गाजा में 47,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। समझौते के अनुसार, हमास की ओर से रिहा किए जाने वाले बंधकों के नामों की घोषणा के बाद इजरायल भी इस बारे में एक सूची जारी करेगा कि किन फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

About reporter

Check Also

नवीन परिसर मैं निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) नवीन ...